छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : करंट से 5 मवेशियों की मौत

कोंडागांव। ग्राम पंचायत बाखरा के भूतिडोंगरी मोहल्ले में बिजली का करंट लगने से दो बैल व तीन गाय की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मुरिया पारा भूतिडोंगरी में रहने वाला सूखदास कोर्राम घर कोठा में अपने मवेशी को बांधा हुआ था।

उसी रात तेज बारिश होने से जमीन पूरी तरह गीली हो गई थी। अर्थिंग तार में करंट आने से रात के करीब 12 बजे अचानक मवेशियों की चीख सुनाई दी। घर मालिक बाहर निकला और कोठा में देखा तो दो बैल और तीन गाय बिजली की करंट लगने मर गए थे।



सुबह घर मालिक ने तुरंत सरपंच को जानकारी दी और कोंडागांव थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई एवं पशु विभाग चिकित्सक डॉ. द्विवेदी ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। पता चला कि खंभे की अरथिंग कोठा के अंदर होने से अरथिंग में करंट आने से पांचों मवेशियों की मौत हुई। 
WP-GROUP

पटवारी चौहान ने कहा कि मवेशियों के मुवाआजा के लिए रिकार्ड तैयार किया गया है। मवेशी मालिक का कहना है कि जब बिजली इस मोहल्ले में नहीं आई थी उस समय से कोठा बना हुआ था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप…बड़ी चालाकी से ट्रक के केबिन में छिपाया गया था…दो गिरफ्तार…

Back to top button
close