Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

अमृतसर में गिराए गए दो पाक ड्रोन, 2.6 किलो ड्रग्स जब्त…

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो ड्रोन को मार गिराया और 2.6 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। बीएसएफ ने कहा, 19 मई को रात करीब 8.55 बजे इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के धारीवाल गांव में एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। सैनिकों ने तुरंत फायरिंग करके ड्रोन को मार गिराया।

सेनाओं ने खेतों से आंशिक रूप से टूटे हुई स्थिति में एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) बरामद किया। एक अन्य घटना में शुक्रवार रात करीब 9.24 बजे बीएसएफ ने अमृतसर के रतन खुर्द गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को रोका।

तलाशी के दौरान, सैनिकों ने ड्रोन से जुड़े संदिग्ध 2.6 किलोग्राम नशीले पदार्थों के दो पैकेट युक्त एक खेप के साथ ड्रोन (एक क्वाडकॉप्टर भी) बरामद किया।

Back to top button