Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

WTC Final से पहले ICC का टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय फैंस को हजम नहीं होगा ये फैसला!

ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्यूक गेंद से नहीं खेला जाएगा. इस मैच से पहले आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

ड्यूक की जगह इस गेंद से खेला जाएगा मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ड्यूक गेंद की जगह कूकाबुरा गेंद से खेला जाएगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईसीसी की तरफ से ड्यूक की जगह कूकाबुरा गेंद के इस्तेमाल पर अपनी सहमति दे दी है. आपको बात दें कि इंग्लैंड में पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया ड्यूक गेंद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी. पिछली बार जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, तब ड्यूक गेंद का इस्तेमाल हुआ था. लेकिन पिछले कुछ समय से ड्यूक गेंद की क्वालिटी में गिरावट की शिकायतें आईं हैं जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया गया है. वहीं, ये कूकाबुरा का ऑस्ट्रेलियन वैरिएंट होगा.

ड्यूक गेंद का इस वजह से नहीं होगा इस्तेमाल
आईसीसी के इस बड़े फैसले के बाद ड्यूक बॉल बनाने वाली कंपनी के मालिक दिलीप जाजोदिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरा अनुमान है, टैनिंग की प्रक्रिया में कुछ तकनीकी समस्या है, जो कई महीनों से चली आ रही है. अबतक हम इस समस्या को पकड़ नहीं पाए हैं. क्योंकि टैनिंग और रंगाई की प्रोसेस अहम होती है. कोई अगर तय की गई मात्रा से थोड़ा भी कम ज्यादा केमिकल मिलाता है, या फिर डाय किसी और मैन्यूफैक्चरर से आती है तो इन सब छोटी-छोटी बातों का गेंद बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर असर पड़ता है.’ आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ये गेंद जल्दी अपना शेप खो देती है और बहुत जल्दी मुलायम हो जाती है. इसी वजह से गेंद ज्यादा वक्त तक स्विंग नहीं होती है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471