VIDEO: विस्फोट से हो गया था 10 फीट गहरा गड्ढा, देखें ये है शहीद जवान

जगदलपुर। बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान लवन गावड़े एवं आनंद राव शहीद हो गए। वहीं इस ब्लास्ट में एएसआई भोजराज मौर्य, आरक्षक मनोज वाचम, सुखराम मंडावी, मासाराम मडिय़म, सुखनाथ कुमार एवं पायकू आलम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने दो जवानों की शहादत एवं शेष के घायल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि समूचे इलाके में गश्त सर्चिंंग तेज कर दी गयी है।
विस्फोट बाद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलियां चलायीं। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल व पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ और ब्लास्ट में पुलिस को कोई क्षति नहीं हुयी है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है।
यह भी देखे – BIG BREAKING : प्रधानमंत्री के आने से पहले एक और बड़ा नक्सली हमला, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाई बस, दो जवान शहीद