छत्तीसगढ़यूथ

मोर रायपुर मोर वोट, मतदान दीपोत्सव में 6 हजार युवा जुटाने की तैयारी… राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को कार्यक्रम…

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को मतदाता जागरूकता अभियान ‘मोर रायपुर मोर वोटÓ के तहत राजधानी रायपुर के तेलीबांधा सरोवर (मरीन ड्राइव) में शाम 6 बजे करीब छह हजार युवा दीप जलाकर मतदान दीपोत्सव मनाएंगे। दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गयी रंगोली के माध्यम से अनिर्वाय मतदान का संदेश भी दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम में जिले के स्कूल, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित एनजीओ, कौशल विकास प्राधिकरण और लाइवलीहुड कॉलेज के युवा इसमें शामिल होंगे।



ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत 31 अक्टूबर और एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनकी उपस्थिति में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम मरीन ड्राइव में आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर युवाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रंगोली तथा पोस्टर्स का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके आलावा मोर रायपुर क्लब के द्वारा नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर एक वोटिंग जोन भी बनाया जाएगा जहां ईव्हीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

यह भी देखें : उफ ये मोहब्बत! दो दोस्तों का प्यार… जब चढ़ा परवान तो बदलवा लिए अंग और हमेशा के लिए रहने लगे संग 

Back to top button
close