छत्तीसगढ़सियासत

बड़ी खबर: जनता कांग्रेस 29 को करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, विधानसभा वार घोषणा-पत्र भी होगा जारी

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष, सभी विभागों के पदाधिकारी एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी जिला व ब्लॉक स्तर पर जन संवाद कार्यक्रमों आयोजित कर किसान, युवा, महिलाओं सहित व्यापारियों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव ले रहे हं, ताकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के घोषणा पत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग का समावेश हो सके। महासम्मेलन में पार्टी अलग-अलग विधासभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा भी करेगी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति की बैठक में सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आहूत की गई, जिसमे निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जिसका स्लोगन होगा अच्छे नहीं सच्चे दिन आने वाले हंै अभियान के संयोजन का दायित्व भी लोकसभावार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया गया है, जिसमें पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, महासमुंद लोकसभा के संयोजक होंगे। पूर्व सांसद देवव्रत सिंह दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर तथा बस्तर संयोजक होंगे एवं पूर्व महापौर श्रीमति वाणी राव जांजगीर-चांपा व अम्बिकापुर की संयोजक होगी। प्रदेश के 11 लोकसभा में अभियान के संचालन उपरांत संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी द्वारा राजधानी में अच्छे नहीं सच्चे दिन आने वाले है अभियान की अगुवाई करेंगें।
श्री डे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से जनभावनाओं का संकलन जन संवाद के माध्यम से किया जा रहा है। प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में घोषणा पत्र समितियों का गठन किया जा चुका है तथा स्थानीय स्तर पर 430 से अधिक जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न तबको से 7हजार 6 सौ 94 छोटे-बड़े सुझाव प्राप्त हो चुके है जिनका सारणीकरण किया जा रहा है। 29 अप्रैल को विधानसभा-वार घोषणा पत्रों की पन्ना मितान महासम्मेलन में अजीत जोगी द्वारा घोषणा की जायेगी ।


आगामी कार्यक्रम की रुप रेखा प्रस्तुत करते हुये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि समस्त सदस्यों को निर्देशित किया कि समस्त लोकसभा मुख्यालयों में विधान सभा स्तरीय घोषणा पत्र समिति के सदस्यों का सम्मेलन एक सप्ताह के भीतर आयोजित करें।

यहाँ भी देखे – सांसद रामविचार नेताम ने राज्यसभा चुनाव के शपथ-पत्र में भी दी गलत जानकारी, पत्नी की आमदनी भी छुपाई, जनता कांग्रेस का आरोप

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471