Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: मौसम का मिजाज फिर बदला…झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले..खिडख़ी-दरवाजे में हुए छेद….तेज हवाओं से टूटे पेड़…

बलौदाबाजार। प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। शुक्रवार को दोपहर में बलौदाबाजार जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले इतने बड़े थे कि खिड़की दरवाजे भी टूट गए। वहीं तेज हवा चलने से काफी संख्या में पेड़ भी टूट गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। यह चक्रवाती घेरा पश्चिम विदर्भ और इसके आसपास के इलाकों के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से एक द्रोणिका भी बनी हुई है जो कि मराठवाड़ा के अंदरुनी इलाकों से लेकर कर्नाटक और तमिलनाडू होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक स्थित है। इसके प्रभाव से ही यहां बेमौसम बारिश हुई है।

Back to top button