फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर आग लग गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों ने देश में डीजल को एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. करीब 43 महीनों बाद देश में डीजल 65 रुपये के पार पहुंच गया है. मुंबई में शुक्रवार को एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 65.10 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
दिल्ली में भी डीजल ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. यहां डीजल 61.15 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. मुंबई में 43 महीने पहले जून 2014 में 65.84 रुपये प्रति लीटर डीजल बिका था. पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.62 रुपये में बिक रहा है. दिल्ली-मुंबई की तरह ही कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल जहां 73.47 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में 73.33 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. यहां भी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.