Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

शराब घोटाले मामले में चारों आरोपियों की रिमांड बढ़ी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी, नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू चार दिन और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रिमांड में रहेंगे।

चारों आरोपियों को ईडी ने सोमवार को स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया और जांच व पूछताछ के लिए फिर रिमांड की मांग की।

स्पेशल जज ने इसे मंजूर कर लिया. अनवर को तीसरी बार रिमांड मंजूर की गई है।

बता दें कि शराब घोटाले में पहली गिरफ्तारी मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर की हुई थी। इसके बाद नितेश पुरोहित को ईडी ने पकड़ा। भिलाई के ढिल्लन की तीसरी गिरफ्तारी थी।

वहीं, आईटीएस अफसर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की चौथी गिरफ्तारी थी. त्रिपाठी को शुक्रवार को मुंबई से ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Back to top button
close