देश -विदेशव्यापार

तेल कंपनियों ने जारी किए आज के रेट, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में आज (बुधवार) भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

वहीं, मुंबई में 17 नवंबर को पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का रेट 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये लीटर पर टिका हुआ है.

राजस्थान सरकार ने भी कम किया VAT
राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर लगने वाले वैट (VAT) कम करने का फैसला किया है, जिससे राज्य में पेट्रोल चार रुपये जबकि डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू की गई हैं.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट
शहर का नाम पेट्रोल डीजल

भोपाल 107.23 90.87
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
रांची 98.52 91.56
लखनऊ 95.28 86.80
रांची 98.52 91.56
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
चंडीगढ़ 94.98 83.89
नोएडा 95.51 87.01

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से कम की गई एक्साइज ड्यूटी के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम नहीं बढ़ाए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आज (17 नवंबर) भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें लगातार 14वें दिन स्थिर हैं. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्यों ने तेल पर लगने वाले VAT को कम किया है, जिससे वाहन ईंधन (Fuel Price) सस्ता हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 9 सेंट यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं. जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 10 सेंट यानी 0.1 फीसदी फिसलकर 80.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471