खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

MI vs RCB, IPL 2023: वानखेड़े में आई सूर्या की आंधी, RCB को हराकर टॉप-3 में पहुंची मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत हासिल की है. 9 मई (मंगलवार) को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया था, जिस मेजबान टीम ने 17वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान सात चौके और छह छक्के लगाए.

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. मुबंई की 11 मुकाबले में यह छठी जीत रही. वहीं फाफ डु प्लसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अब एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर है. अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर कायम है.

बड़े टारगेट का टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को ईशान किशन ने तगड़ी शुरुआत दिलाई. ईशान किशन ने सिर्फ 21 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. अपनी तूफानी पारी के दौरान ईशान ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 51 रनों की पार्टनरशिप की. 5वें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों ईशान को कैच आउट कराया. हसारंगा ने उसी ओवर में रोहित को भी एलबीडब्ल्यू किया, जो सिर्फ सात रन बना सके.

वढेरा ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
दो विकेट गिरने के बाद सूर्या कुमार यादव और नेहाल वढेरा ने ऐसी बैटिंग की, जिससे आरसीबी के होश उड़ गए. दोनों खिलाड़ियों ने छक्के-चौके की बरसात करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को ट्रैक से उतार दिया. सूर्या और वढेरा के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 140 रनों की साझेदारी हुई. नेहाल वढेरा ने भी 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471