छत्तीसगढ़स्लाइडर

BJP विधायक जेल से हुए रिहा…निगम अफसर को मारने के मामले में हुई थी कार्यवाही…कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ चुके हैं। इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप में आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट ने जेल भेज दिया था।

शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे। निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आकाश के पिता वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट ने आकाश को जमानत दी है।

मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। इस मामले में कोर्ट ने अपना काम किया और कोर्ट ने ही उन्हें जमानत दी है। मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा। ज्ञात हो कि 26 जून को इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस अपनी टीम के साथ एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे।





WP-GROUP

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इलाके के विधायक आकाश विजयवर्गीय को दे दी. आकाशअपने समर्थकों के साथ तुरंत वहां पहुंच गए और नगर निगम की टीम को बगैर कार्रवाई के लिए जाने को कहा। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी। इसके बाद वीडियो रिकॉर्डिंग के मुताबिक आकाश ने क्रिकेट बैट से अधिकारी की पिटाई की थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: माना कैंप में बम मिलने की खबर…दहशत में लोग… मौके पर पहुंची पुलिस…जांच के बाद ही मामला आएगा सामने

Back to top button
close