Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

टीआई ने दो युवकों को जमकर पीटा, एक गंभीर…

बलरामपुर। जिले में खाकी की दबंगई का मामला सामने आया है। वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने श्याम चौक पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों युवकों की गलती महज यह थी कि वह सड़क में दवाई लेने के दौरान कुछ देर बाइक लेकर सड़क पर खड़े थे। इसी बीच विनोद पासवान ने दोनों युवकों को सड़क से हटने के लिए कहा लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण युवकों को कुछ देरी हो गई।

इस बात से नाराज चौकी प्रभारी ने सरे राह दोनों युवकों को जमकर पीट दिया। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। पूरे घटनाक्रम में एक युवक को काफी चोटें भी लगी है। उसके नाक काफी खून बहने लगा।

लोगों के मुताबिक दोनों युवकों को चौकी प्रभारी ने बस स्टैंड में घुमा-घुमा कर जमकर पीटा है। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है।

वही एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना पर बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। टीआई ने जब दोनों युवको को समझाईश देने की कोशिश की, तो उल्टे दोनों युवक उलझने लगे। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग का मामला दर्ज किया हैं।

 

 

Back to top button
close