CM भूपेश को गाली वाले वीडियो पोस्ट पर बवाल… रमन बोले- सांत्वना के चक्कर में सफेद झूठ बोला गया, राष्ट्रीय बाल आयोग से कार्रवाई की मांग…

प्रदेश में बजरंग दल और कांग्रेस के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। एक शिकायती पत्र भाजपा ने राष्ट्रीय बाल आयोग में भेजकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। इसमें एक बच्चा उन्हें अपशब्द कहता दिख रहा है।
भाजपा का दावा है कि इस वीडियो के पोस्ट किए जाने से बच्चे की पहचान उजागर की गई। ये कहा गया कि बच्चा बजरंग दल का है, जबकि उसका बजरंग दल से कोई वास्ता नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस समर्थकों से उस बच्चे को खतरा हो सकता है। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश की मांग भाजपा ने अपने पत्र में राष्ट्रीय बाल आयोग से की है।
वीडियो रायपुर का ही है जिसे प्रदेश के CM भूपेश बघेल ने पोस्ट किया था। प्रदेश में बजरंग दल को प्रतिबंधित किए जाने की बात पर बवाल है। सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसी विरोध प्रदर्शन में वो नाबालिग भी शामिल था, जिसने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहे थे।
क्या लिखा CM ने
भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।
डॉ रमन ने किया विरोध
इस मामले में डॉ रमन ने सोशल मीडिया में लिखा- सांत्वना के चक्कर में सफेद झूठ बोला गया। भूपेश बघेल ने बजरंग दल की छवि को धूमिल करने का काम किया। कांग्रेसियों का यही तो षड्यंत्र है कि पहले सनातन संस्कृति के विषय में झूठ फैलाओ फिर उसका विरोध करो।
छत्तीसगढ़िया CM बर्दाश्त नहीं – कांग्रेस
बजरंग दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं छत्तीसगढ़ को गाली दी है। आरएसएस और भाजपा को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा। आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल प्रमुख के खिलाफ कांग्रेस बाल आयोग में शिकायत करेगी। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बजरंग दल की ओर से ये गाली सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बल्कि ये पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों को दी गई है। एक नाबालिक युवक को बरगला कर प्रदर्शन में शामिल करने और उससे मुख्यमंत्री को गाली दिलवाने के षड्यंत्र के लिये आरएसएस प्रमुख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बजरंग दल प्रमुख के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग में कांग्रेस शिकायत करेगी।





