Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: करोड़ों रुपयों से भरी ATM कैश वैन लूटने वाले 6 नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बंदूक की नोक पर लुटेरे एटीएम कैश वैन (ATM Cash Van) से 1 करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर (Loot) फरार हो गए।

हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता के कारण बदमाशों को महज 3 घंटे में ही पकड़ लिया गया। घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर झाल व अतरिया गांव के बीच बेमेतरा-मुंगेली मुख्य मार्ग की है।




पूरा मामला
कार सवार लुटेरों पर ग्राम पड़कीडीह के लोगों ने पत्थर भी बरसाए, पर लुटेरे खाली सड़क का फायदा उठाकर फरार हो गए। कैश वैन बेमेतरा से नवागढ़ एसबीआई एटीएम (SBI ATM) में पैसे डालने के लिए निकली थी, पर बीच रास्ते में ही पंचर हो गई। इतने में पीछे से सफेद रंग की होंडा सिटी कार में 6 बदमाश पहुंच गए। नकाबपोश बदमाशों ने
WP-GROUP

टायर बदल रहे ड्राइवर और कैश वैन के अंदर बैठे गार्ड पर बंदूक
तान दी। इसके बाद लुटेरों ने कर्मी से लॉकर खुलवाकर नोटों से भरी पेटी कार में रखवा ली और गार्ड की 12 बोर की राइफल लेकर फरार हो गए।

बच्चा चोर की अफवाह पर ग्रामीणों ने बदमाशों को धर दबोचा
मामले की सूचना होने पर पुलिस ने जिले के सभी सीमाओं की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। बेमेतरा के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बदमाश कच्ची रास्तों में कार लेकर भाग रहे थे, लेकिन बीच में नाला आने के कारण वे कार वहीं छोड़कर खेत में भागने लगे।




इतने में बच्चा चोर समझ कुछ ग्रामीण लुटेरों के पीछे भागे, जिस पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। इससे आक्रोशित हुए ग्रामीण ने आसपास के गांव वालों को फोन के जरिए सूचना देकर आरोपियों की घेराबदी कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने लुटेरों की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

क्राइम रिपोर्ट-crime report

ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
डीआईजी ने कहा कि आरोपियो को रायपुर ले जाया गया है, जहां पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बहरहास, अफवाह भले ही बच्चा चोर की हो पर ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपियों को महज चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया। इस तरह 3 घंटे की भागम भाग में सभी लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : 

TikTok को टक्कर देने Google ला रहा है अपना App…15 नहीं 30 सेकेंड का बना सकेंगे VIDEO…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471