Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चित्रकोट उपचुनाव: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल…मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव का परिणाम कल गुरूवार को सामने आ जाएगा। इस चुनाव में खड़े 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल 24 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होने के साथ आ जाएगा। मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि चित्रकोट का विधायक कौन बनेगा।

चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतगणना कल सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके बाद कंट्रोल यूनिट मशीन से मतगणना प्रारंभ होगी।



मतगणना के लिए पहली बार महिला कर्मियों को नियुक्त किया गया है। इन कर्मियों को आज जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में रिहर्सल भी कराया गया। इससे पहले उन्हें मतगणना के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था।

चित्रकोट उपचुनाव में इस बार 6 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांगे्रस के अलावा जकांछ कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया, आंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी हैं। जैसे-जैसे फैसले की घड़ी सामने आ रही है वैसे-वैसे इन प्रत्याशियों की धड़कनें बढऩे लगी है। 
WP-GROUP

कल फैसला आने के बाद चित्रकोट में दीवाली जैसा माहौल निर्मित होने की संभावना है। विजयी प्रत्याशी के पक्ष में उनके समर्थकों द्वारा यहां जमकर पटाखे व आतिशबाजी की जा सकती है।

यह भी देखें : 

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा…अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव के फैसले को कोर्ट में देंगे चुनौती…

Back to top button
close