अन्यमनोरंजनवायरल

Bigg Boss 16: एडल्ट सीरीज में काम कर चुकी हैं प्रियंका चौधरी, फेम के लिए बदला नाम, अब बनेंगी बिग बॉस विनर?

बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर है. 12 फरवरी को शो का फिनाले है. ऐसे में हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनते हुए देखना चाहता है. बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा, ये जल्द पता चल जाएगा. पर उससे पहले हर ओर प्रियंका चौधरी के नाम का शोर है. शो के फैंस प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस का विनर मान चुके हैं. खैर, ये सब बातें तो चलती रहेंगी. इसलिए आज आपको आपकी फेवरेट एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी की वो बात बताते हैं, जो शायद ही पहले किसी को पता होगी.

एडल्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं प्रिंयका
जयपुर की रहने वाली प्रियंका चौधरी ने महज 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. प्रियंका का असली नाम परी चौधरी है, लेकिन न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदल दिया. एक्ट्रेस बनने से पहले वो इवेंट होस्ट करती थीं. इसके बाद उन्हें मॉडलिंग और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला. टेलीविजन शोज से पहले प्रियंका कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकी हैं.

प्रियंका चौधरी उन लोगों में से हैं, जो हमेशा जिंदगी को लेकर बड़े सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने की कोशिश करती हैं. पंजाबी म्यूजिक वीडियोज से नाम कमाने के बाद प्रियंका ने एक्टिंग में अपना लक आजमाना शुरू किया. इस दौरान उन्हें उल्लू एप की वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में काम करने का चांस मिला. प्रियंका ने बिना दो बार सोचे सीरीज के लिए हां कह दी और 3G Gaali Galoch Girls में उनके किरदार को खूब सराहा गया. पर उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी वो हकदार थीं.

इन शोज में भी किया काम
बिग बॉस और उडारियां से पहले प्रियंका चौधरी ‘ये है चाहतें’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘गठबंधन’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इन टीवी शोज के अलावा प्रियंका को ‘पेंडिंग लव’, ‘लतीफ टू लादेन’ और ‘कैंडी ट्विस्ट’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. बस फर्क इतना है कि तमाम शोज, फिल्म्स और वेब शो करने के बाद प्रियंका को असली पहचान ‘उडारियां ‘ में तेजो के किरदार में मिली.

Back to top button
close