खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE: सुकमा नक्सली हमला: जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित, दिल्ली भेजी जाएगी रिपोर्ट

रायपुर। सुकमा के किस्टाराम में हुए नक्सली हमले में जांच के लिए सीआरपीएफ ने पांच सदस्यों की जांच टीम बनाई है, जो जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेजेगी। हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई घायल हुए है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो टीम गठित की गई है वह नक्सलियों के मूवमेंट की जांच करेगी। इसके अलावा पुरानी रिपोर्टो पर नजर डाली जाएगी कि क्या कमी रह गई थी। टीम हाल में हुई हमलों को भी रिपोर्ट में शामिल कर सकती है कि उन हमलों और किस्टाराम में हुए हमले में कोई समानता नहीं है।

नक्सलियों की रणनीति का भी अध्ययन इस रिपोर्ट में किया जाएगा। विशेषज्ञों की मानें तो नक्सली लगातार अपनी रणनीति में बदलाव करते हैं, जबकि उस हिसाब से पुलिस और जवान अपनी रणनीति नहीं बदल पाते। बारुदी विस्फोट में आजकल नक्सली प्लास्टिक कटेंनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे डिटेक्ट कर पाना मुश्किल होता है। सुकमा के किस्टाराम में हुए हमले में भी प्लास्टिक कटेंनर का इस्तेमाल किया गया है। प्लास्टि का कटेंनर इस्तेमाल करने से बारुदी सुरंग की पहचान नहीं हो पाती। इस बार इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि इससे कैसे निपटा जाए। गठित जांच टीम शुक्रवार से अपना काम शुरु करेगी।

यहाँ भी देखे – सुकमा के बाद अब बीजापुर में नक्सली उत्पात, 7 वाहनों को किया आग के हवाले

Back to top button
close