छत्तीसगढ़: नक्सली अपनी नापाक हरकतों से नहीं आ रहे बाज…अलग-अलग स्थानों पर लगा रखे थे 7 किलो का IED…जवानों ने किया निष्किृय…

कांकेर/दंतेवाड़ा। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी की दंश झेल रहा है, वहीं नक्सली भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बस्तर में आज नक्सलियों ने दो स्थानों पर आईईडी लगा रखी थी। जिसे जवानों ने निष्किृय कर दिया।
कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के मुसरघाट के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की 5 किलो की आईईडी प्लांट (कूकर बम) किया था, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।
महला कैम्प से बीएसएफ की पार्टी गश्त पर रवाना हुई थी। इसी दौरान मुसुरघाट के पास नक्सलियों की तरफ से आइईडी प्लांट करने की सूचना मिली, जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया और आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। जिससे एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे को असफल किया गया है।
इसी प्रकार जिले के कोंडासावली कैम्प के नजदीक नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई 5-5 किलो के 2 आईईडी बम को खोजकर जवानों ने सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया है।
अरनपुर थानाक्षेत्र के कोंडासावली कैम्प के नजदीक ही नक्सलियों ने 5-5 किलो का 2 आईडी बम प्लांट कर रखा था, जिसे सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान बरामद किया। आईडी बम को सुरक्षित निष्क्रिय कर लिया गया है। सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने इसकी पुष्टि की है।