देश -विदेश

शिक्षकों का सामूहिक आत्मदाह, पढ़े पूरी खबर

शिक्षकों के चयन समिति की समीक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाने से नाराज रोहतास के ईश्वर दयाल भागवत प्रसाद सिंह महाविद्यालय, गढऩोखा के शिक्षकों ने आरा केवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व घोषित कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करने पहुंचे 20 से ज्यादा शिक्षकों ने प्रशासनिक भवन के गेट पर जाकर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालते हुए आत्मदाह की कोशिश की। गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने एन वक्त पर आत्मदाह कर रहे शिक्षकों को मौके से हटा दिया। इस बीच शिक्षकों ने माचिस से आग लगा दी, लेकिन इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने सभी शिक्षकों को मौके से हटा दिया। फिलहाल नवादा थाने की पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंच आक्रोशित शिक्षकों को समझाने में जुटी है। आक्रोशित शिक्षकों के संघ सचिव ने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। शिक्षकों ने चयन समिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 21 शिक्षकों को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है। शिक्षकों ने वीसी से कॉलेज में प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत डीसीएलआर को हटाने की मांग की।

Back to top button
close