छत्तीसगढ़स्लाइडर

अटल नगर में तेज रफ्तार वाहनों पर तीसरी नजर से निगरानी…फर्राटा भरने वाले चालकों के घर पहुंचेगा चालान…

रायपुर। अटल नगर नया रायपुर में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। यातायात पुलिस उन पर अब तीसरी नजर से निगरानी करेगी और कार्रवाई करेगी।
अटल नगर में वाहन चालकों द्वारा लगातार लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार एवं रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने से दुर्घटना होती रहती है।

इन वाहन चालकों पर लगाम लगाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अटल नगर स्थित कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की सहायता से चौक चौराहा पर लगे कि सीसीटीवी कैमरा से वाहन का फुटेज निकालकर आरटीओ की वेबसाइट से वाहन मालिक का नाम पता निकलवा कर वाहन चालक के घर ई-चालान नोटिस भेज कर कार्रवाई करेगी।

डीएसपी ट्राफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि नया रायपुर अटल नगर में सभी प्रकार के वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार एवं रॉन्ग साइड वाहन चला कर दूसरों की जान खतरे में डालने वाले के विरुद्ध लगातार शिकायत प्राप्त हो रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार अब यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ऐसे सभी प्रकार के वाहन चालकों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश से कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की सहायता से अटल नगर के चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकालकर आरटीओ की वेबसाइट से इनके घर का पता निकालकर घर के पते पर ई-चालान नोटिस भेजकर कार्रवाई करेगी।

यह भी देखे: स्कूल बस-ट्रक में टक्कर… 7 बच्चे घायल…3 की स्थिति गंभीर… 

Back to top button
close