एक महिला पर दो लोगों ने किया पत्नी होने का दावा, सकते में आई पुलिस, फिर ऐसे निपट गया मामला…

धमतरी। धमतरी के थाना कोतवाली में पुलिस वाले उस समय भौचक्के रह गए, जब एक महिला पर दो पुरुषों ने अपने पत्नी होने का दावा किया। आमतौर पर थानों में अपराध से जुड़ी हुए मामले पहुंचते हैं, लेकिन आज एक ऐसा मामला पहुंचा जिसमें पुलिस भी सकते में आ गई कि क्या कार्रवाई किया जाए। धमतरी के खेमलाल एक महिला का फोटो लेकर गुम इंसान दर्ज कराने पहुंचा। ठीक उसी वक्त वह महिला एक अन्य पुरुष डोमन के साथ पहुंचकर उसे अपना पति बताई। इस बीच खेमलाल कहा कि नहीं वह महिला उसकी पत्नी है और जो अन्य पुरुष डोमन आया था वह भी उसे अपनी पत्नी का दावा कर रहा था।
वहीं पुलिस काफी देर तक सोचती रही कि आखिर कौन उसका पति है। पत्नी का दावा करने वाले दोनों युवकों पर पुलिस कार्रवाई करने वाली थी,लेकिन तभी तीनों में किसी बात को लेकर रजामंदी हो गई और छोड़ दिया गया। ज्ञात हो कि महिला पूर्व में एक ड्राइवर से भी शादी कर चुकी थी उसके तीन बच्चे थे जिसे पूर्व पति ले जा चुका था और खेमलाल भी शादीशुदा था और दो बच्चों का बाप है। बावजूद उसके इस महिला को वह पत्नी बनाने के लिए तैयार था।
यहाँ भी देखे – बाल-बाल बचे लोग… जब अचानक फट गया मोबाइल, पलंग हुआ जलकर राख