
प्रदेश में उत्तर-पश्चिम की ओर से आ रही शुष्क और गर्म हवा से पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। दिन का तापमान सभी जगहों पर सामान्य से ऊपर चल रहा है। बुधवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना है। इसके बाद राज्य में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और कुछ बारिश होने की स्थितियां बन रही है। इससे तापमान में कमी आएगी और गर्मी से थोड़ी राहत भी मिलेगी।
प्रदेश में मंगलवार को दिन का तापमान सभी जगहों पर सामान्य से अधिक है। रायपुर में पारा 43.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। बिलासपुर में भी पारा 43.4 रहा। पेंड्रारोड, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पारा 40 से 43 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी बलौदाबाजार के अर्जुनी में पड़ी। यहां पारा 44.1 डिग्री तक पहुंच गया।
उधर, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर और आसपास बुधवार से नमी आनी शुरू हो जाएगी। दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम-रात से गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। जगदलपुर में मंगलवार को दिन में अच्छी गर्मी रही। अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री तक पहुंच गया है। तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक था। बस्तर संभाग के अन्य जिलों, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर आदि जिलों में भी अच्छी गर्मी रही, लेकिन अगले दो-तीन दिन यहां गर्मी से राहत रहेगी।
समुद्र से आने वाली नमी बस्तर को प्रभावित करने के बाद आगे बढ़ते हुए मध्य छत्तीसगढ़ में भी पहुंचेगी। राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, धमतरी तथा गरियाबंद में भी नमी के कारण गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से इससे अप्रभावित रहेंगे।
बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार, जांजगीर, जशपुर, सरगुजा, बेमेतरा, कबीरधाम, कोरिया, सूरजपुर आदि जिलों में नमी का बहुत अधिक असर पड़ने की संभावना नहीं है।
दक्षिण और मध्य में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों में बदली-बारिश और गरज-चमक को लेकर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में चेतावनी है, जबकि उत्तरी हिस्सों में नो वार्निंग जारी की गई है। बुधवार को प्रदेश में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और अंधड़ चलने की संभावना है।