क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

माओवादियों ने एक हजार तेंदूपत्ता बोरे को किया आग के हवाले… घटना स्थल पर फेंके पर्चे…

कांकेर : जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के हुडतराई तेंदूपत्ता फड़ में रखे 1000 बोरे को बीती रात माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है ।

इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगया जा रहा है । आगजनी की घटना के बाद माओवादियो द्वारा घटना स्थल पर पर्चे भी फेंका गया है ।

घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पहुंच कर आग का बुझाने का प्रयास किया और माओवादियों द्वारा फेंके गए पर्चो को बरामद किया ।

माओवादियों द्वारा फेंके गए पर्चे में बस्तर बटालियन में भर्ती नही होने और कारपोरेट घरानों का सहयोग नही करने की बात लिखी गई है ।

Back to top button