छत्तीसगढ़सियासत

दुर्ग आईजी होंगें हिमांशु…अग्रवाल संभालेंगे सरगुजा…डी.रविशंकर को भेजा परिवहन

रायपुर। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही लगातार प्रशासनिक तबादला और वरिष्ठ अफसरों को अहम जिम्मेदारी दी जा रही हैं। शनिवार को देरशाम गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए दो आईजी को बदलते हुए हिमांशु गुप्ता को दुर्ग आईजी बनाया गया हैं। वहीं केसी अग्रवाल को सरगुजा की कमान दी गई हैं। रतनलाल डांगी उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव व डी.रविशंकर को परिवहन विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया हैं।



यह भी देखें : 

वरिष्ठ साहित्यकारों ने दी नवोदित रचनाकारों को दिशा..श्रोताओं से साझा कर कहानियों से की शुरुआत

Back to top button
close