क्राइमदेश -विदेश

रेप प्रूफ अंडरवियर, जीपीएस सिस्टम भी, आरोपी का चेहरा भी होगा कैद

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के साधारण परिवार की सीनू कुमारी ने फर्रुखाबाद। यूपी की एक लड़की ने ऐसा अंडरवियर तैयार किया है, जिससे बलात्कार की घटनाओं में कमी तो आएगी साथ ही आरोपी की भी पहचान हो पाएगी। पुलिस को भी इससे मदद मिलेगी। फर्रुखाबाद की रहने वाली उन्नीस साल की युवती ने रेप प्रूफ अंडरवियर बनाया है। इस अंडरवियर में स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है यह बुलेटप्रूफ और इसे काटा भी नहीं जा सकता। इस पर गोली का भी असर नहीं होता। रेप प्रूफ अंडरवियर में लगा जीपीएस लोकेशन की जानकारी भी देता है। इसमें लगा सिस्टम घटनास्थल की बातचीत को भी रिकॉर्ड करेगा। वीडियो रिकॉर्डर हमलावर के चेहरे को कैद कर लेगा। बीएससी की छात्रा सीनू ने इसे बनाया है। उनका कहना है कि वह कुछ ऐसा करना चाहती थी, जो महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को रोकने में मददगार हो। सीनू ने कहा कि मैं रेप की घटनाओं से दुखी थी। एक दिन सात साल की बच्ची से रेप और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या की खबर पढ़कर मैं अंदर तक हिल गई थी। उसी वक्त मैंने तय कर लिया था कि कुछ ऐसा करना है जिससे लड़कियों मदद मिल सके। सीनू ने कहा जिसके बाद मुझे ऐसी पैंटी बनाने का ख्याल आया, जिससे रेप रोकने में मदद मिल सके। एक महीने की मेहनत के बाद मैंने यह पैंटी तैयार की। ब्लेडप्रूफ कपड़े की पैंटी में एक बटन लगा है, जिसे दबाने पर 100 या 1090 नंबर पर ऑटोमैटिकली कॉल चला जाएगा। जीपीआरएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटनास्थल तक पहुंच जाएगी।

Back to top button
close