
रायपुर। राजधानी रायपुर समीपस्थ ग्राम दतरेंगा में एक आरक्षक ने अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुजगहन पुलिस के अनुसार मृतका रेखा उर्फ दीपा रजत पति अनिल रजत ग्राम दतरेंगा में अकेली रहती है, उसका पति अलग रहता है। जिससे मृतका रेखा का परिचय मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम जुगेश्वर निवासी आरोपी चंद्रशेखर जांगड़े से हुआ। चंद्रशेखर रायपुर पुलिस लाईन में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। दिसंबर माह में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ गया और दोनों एक दूसरे से मुलाकात करते रहे। बताया जाता है कि रेखा ने रविवार शाम चंद्रशेखर को मिलने अपने घर पर बुलाया जिस पर वह उसके घर ग्राम दतरेंगा गया। इस दौरान चंद्रशेखर ने रेखा से शारीरिक संबंध भी बनाया जिसके बाद मृतका ने आरोपी चंद्रशेखर से शादी के लिए दबाव बनाने लगी जिससे तंग आकर चंद्रशेखर ने घर में पड़ी कुल्हाड़ी से रेखा के सिर पर 2-3 वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चंद्रशेखर ने जहर सेवन कर लिया और थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मुजगहन पुलिस ने चंद्रशेखर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया है।
यह भी देखे – कम राशन की शिकायत, बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या