वायरलस्लाइडर

ये 4 संकेत बताते हैं कि आपका डेटिंग पार्टनर आपसे कर रहा है धोखा… आप जिसे अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चुनना चाहते हैं क्या वह वास्‍तव में आपके लिए उपयुक्‍त है या नहीं…

अपने जीवन साथी (Life Partner) में हम कई क्‍वालिटी खोजते हैं और चाहते हैं कि वह हमारे लिए बेहतर पार्टनर साबित हो. ऐसे में युवाओं के लिए डेटिंग एक बेहतर विकल्‍प के तौर पर उभरा है. इसके जरिये आप अपने होने वाले पार्टनर की तलाश करते हैं. हालांकि डेटिंग (Dating) पर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

इस दौरान आप यह जरूर पता लगा लें कि आप जिसे अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चुनना चाहते हैं क्या वह वास्‍तव में आपके लिए उपयुक्‍त है. किसी तरह के आकर्षण में फंसे बिना समझदारी से काम लें और उन संकेतों (Signs) को पहचानें कि आपका डेटिंग पार्टनर कहीं आपके साथ धोखा तो नहीं कर रहा.

परिवार से बनाए रखे दूरी

जब तक आप अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हो जाते तब तक परिवार के लोगों से मिलवाने पर रोक लगाना समझ में आता है, लेकिन अगर आपका डेटिंग पार्टनर आपको अपने दोस्‍तों, परिवार के लोगों से मिलवाने में आनाकानी करे तो समझ लेना चाहिए कि आपका साथी आपके साथ अपने रिश्‍ते को छुपा कर रखना चाहता है, ताकि किसी को पता न चले.

डेटिंग ऐप पर रहे सक्रिय

अगर आपका डेटिंग पार्टनर आपसे मिलने के बाद भी डेटिंग साइटों, ऐप पर सक्रिय है और यह बात आपसे छुपाता है, तो सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में आपको किसी भी संदेह को दूर करना चाहिए. आपको अपने सारे संदेह दूर करने के लिए उससे बात करनी चाहिए. और अगर लगे कि वह आपसे कुछ छुपा रहा है तो दूर रहना ही बेहतर विकल्‍प हो सकता है.

भविष्‍य की योजनाएं साझा न करे

जब आपका डेटिंग पार्टनर आपसे अपने भविष्‍य की योजनाओं को साझा करने से बच रहा हो. वह अपने लक्ष्यों, सपनों और अपने अतीत के बारे में आपसे बात न करे और आपको लगे कि उसकी इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है. साथ ही वह अपने बारे में भी आपको सतही जानकारी दे तो भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.

जब व्‍यवहार में न दिखे गंभीरता

आपको डेटिंग के समय इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि आपका साथी आपके लिए वाकई गंभीर है या फिर वह आपसे महज आकर्षित है और वह आपको आपकी सुंदरता के लिए ही पसंद करता है, उसे आपके साथ समय बिताना अच्‍छा लगता है, अगर यह सब सतही लगे और उसके हाव भाव, बातों से ऐसा लगे कि वह आपके साथ रिश्‍ते के लिए तैयार नहीं है तो समझ जाना चाहिए कि उसकी आपके साथ रिश्‍ता बनाने में रुचि नहीं है.

Back to top button
close