सेल्फी ने बना दिया शादी के मंडप को अखाड़ा, खूब चले लात-घूंसे, जानिए पूरा माजरा, देखें वीडियो

कानपुर। बढ़ते तकनीक से हर कोई भी अछूता नहीं रह गया है। और बात हो मोबाइल की तो क्या कहने। आज मोबाइल का इस्तेमाल जितना बातें करना के लिए होता है, उससे कहीं ज्यादा खुद को अपडेट करने इसका बखूबी इस्तेमाल हो रहा है। वहीं मोबाइल में सेल्फी की बीमारी भी लोगों को जकड़े हुए हैं। कोई फंक्शन हो, किसी सेलेब्रिटी के साथ यादें कैद करनी हो तो लोग तत्काल सेल्फी लेने लग जाते हैं। पर ये सेल्फी कभी-कभी आफत भी ले आता है। कुछ ही ऐसी ही वाक्या हम आपकों बताने जा रहे हैं, जहां सेल्फी के चक्कर में शादी का एक मंडप अखाड़ा बन गया और गीत-संगीत के जादू के बीच लात-घूंसों की बौछारें होने लगी।
मामला है- उत्तरप्रदेश के कानपुर के बर्रा इलाके का, शादी का मंडप अखाड़ा बन गया। विवाद तब शुरू हुआ जब एक व्यक्ति दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। दुल्हन के परिवार वालों ने इसपर ऐतराज जताया तो शख्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया, हंगामा इतना बढ़ गया कि लात-घूंसों के साथ जूते-चप्पल चलने लगे। बरातियों के साथ-साथ दुल्हा-दुल्हन ही आपस में भिड़ गए। इस हंगामे को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं लड़की वालों ने बारातियों के खिलाफ पुलिस में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।