छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

Rozgar Mela 2023: युवाओं के सपनों को मिली उड़ान, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने 211 युवक-युवतियों को सौंपा सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र

रायपुर। Rozgar Mela 2023: युवा-युवतियों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनके सपने के पंख लग गए। दरअसल गुरूवार को डब्ल्यूआरएस कालोनी स्थित कम्यूनिटी हाल में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेले में पहुंचे जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने हाथों से केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न सरकारी विभागों में 211 युवाओं को नौकरी की नियुक्ति पत्र सौंपा।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया। इस मौके पर रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, डीआरएम संजीव कुमार समेत रेलवे मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रोजगार मेले में देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक,सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नर्स, परिवीक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस समेत अन्य पदों पर काम करने के लिए शामिल किया जाएगा। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्ना सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक आनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान 45 शहरों को रोजगार मेले से जोड़ा गया था।इसमें रायपुर और बिलासपुर भी शामिल थे।

संघर्ष का मिला फल
रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र लेने पहुंची भनपुरी की पी.अरूणा ने बताया कि सात साल पहले शादी होकर विशाखापट्टनम से रायपुर आई थी। अक्टूबर 2022 में रेलवे में कार्यरत पति पी.सुरेश का देहांत होने के बाद से दो छोटे बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही थी।ससुराल के साथ मायके वालों ने संघर्ष करने हिम्मत दी। आज रेलवे में मैकेनिकल में काम करने अनुकंपा नियुक्ति का पत्र मिला। पति के साथ न रहने का गम तो जिंदगी भर सालता रहेगा लेकिन अब नौकरी मिल जाने से वह अपने परिवार का पालन-पोषण सही तरीके से कर सकेगी। प्रधानमंत्री की रोजगार मेले की पहल की अरूणा ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।

दिव्यांग युवती के खिल उठे चेहरे
बलौदाबाजार जिले की अर्जुनी निवासी दिव्यांग प्रज्ञा वर्मा अपनी मां का हाथ पकड़कर मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के हाथो रेलवे में सीनियर क्लर्क पद का नियुक्ति पत्र ले रही थी तो उसके चेहरे खिल उठे। प्रज्ञा ने बताया कि दिव्यांगता को कभी उसने कमजोरी नहीं माना।घर में दो बहन,छोटा भाई है। नौकरी मिलने से अब परिवार का वह भी सहारा बन सकेंगी।

सरकारी नौकरी की इच्छा पूरी हुई
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के निवासी मदन मोहन चौधरी को चार साल की कड़ी मेहनत के बाद रेलवे रायपुर में ट्रेडमैन पद पर नियुक्ति पत्र मिला। वह बेहद खुश है कि सरकारी नौकरी पाने की उसकी इच्छा पूरी हो गई। एक भाई पहले से लेखापाल और छोटा भाई निजी बैंक में कार्यरत है। अब वह अच्छे से अपने परिवार की मदद कर सकेगा।

Back to top button
close