Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में रोड ओवर ब्रिज निर्माण के चलते 8 घंटे का होगा ब्लॉक, गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित…

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी :-

दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी।

Back to top button