Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

बिरनपुर में 6 मौत की खबर झूठी, पुलिस ने कही ये बात…

बेमेतरा/ छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए हिंसक झड़प के बाद अफवाहों का दौर जारी है।

 

पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनकर, विवादित और सांप्रदायिक वैनमस्य फैलाने वालों पर कार्रवाई के कड़े निर्देश तो दिये हैं, बावजूद कुछ अफवाहें अब भी सनसनी फैला रही है।

 

इसी बीच बेमेतरा में 6 मौत की झूठी खबर फैला दी गयी। अब इस खबर पर बेमेतरा पुलिस ने खंडन किया है।

 

बेमेतरा पुलिस ने अपने खंडन में कहा है कि कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में 6 लोगों की कथित मृत्यु की अफ़वाह फैलायी जा रही है।

 

वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में 2 व्यक्तियों का शव पुलिस द्वारा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ग्राम में सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के ला पता होने कि सूचना नहीं है।

 

आम जानता से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करे। इस तरह के अफ़वाह फैलानेवाले तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
close