Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

बिरनपुर में पीड़ित परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपए, सरकारी नौकरी भी मिलेगी, सीएम ने की घोषणा…

Bemetara News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री द्वारा यह फैसला लिया गया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। सीएम ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश दिए हैं।

 

इस मामले में एक हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपनी होगी। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।

Back to top button