
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थांनातरित आईएएस अफसरों की सूची जारी हो गई है। सूची में जिनके नाम शामिल है वे है, बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण को कवर्धा की जिम्मेदारी देते हुए वहां का कलेक्टर बनाया गया है। कबीरधाम के कलेक्टर नीरज बंसोड, जांजगीर-चांपा के कलेक्टर होंगे। जनक पाठक बलौदाबाजार के नए कलेक्टर बनाए गए है। डोमन सिंह को खाघ विभाग से हटाकर मुंगेली का कलेक्टर बनाया गया है। महादेव आरडीए के सीईओ महादेव कांवरे बेमेतरा के कलेक्टर होंगे। हीरालाल नायक को एडिशनल कलेक्टर बस्तर से बलरामपुर कलेक्टर बनाया गया है। कार्तिकेय गोयल को बेमेतरा से हटा कर आईजी रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदराी सौंपी गई है। राजेश राणा को बलौदाबाजार कलेक्टर से डायरेक्टर अकादमी का प्रभार दिया गया है।
भारती दासन को डायरेक्टर फूड और एमडी की जबावदारी दी गई है। सुनिल जैन को एमडी नामल से आरसीएस भेजा गया है। रीतेश अग्रवाल को जिला पंचायत सीईओ जगदलपुर से जनपद सीईओ धमतरी बनाया गया है। आईएएस प्रभात मल्लिक को एसडीएम मोहला से जिला पंचायत सीईओ बस्तर बनाया गया है जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह को जिला पंचायत दुर्ग सीईओ बनाया गया है। केडी कुंजामा एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर से डायरेक्टर रूरल इंडस्ट्रीज भेजा गया है । नीलम एक्का को कलेक्टर मुंगेली से एडिश्नल कमिश्नर दुर्ग बनाया गया है पीएस एल्मा एडिश्नल कलेक्टर रायपुर से एडिश्नल कमिश्नर लेबर बनाया गया है। आलोक कटियार को आरडीए का सीईओ बनाया गया है ।
यहाँ भी देखे – VHP नेता ने मांस दुकान हटाने लगाई खुद को आग…