Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

महिला कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, मौके पर 2 खाली कारतूस बरामद…

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में मुंगेर की महिला कांस्टेबल प्रभा भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रभा भारती मुंगेर के जमालपुर की रहने वाली थी। मृतक फिलहाल कटिहार पुलिस लाइन में तैनात थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में गेड़ाबाड़ी- कटिहार एनएच 81 पर भटवारा चौक के पास बुधवार की देर शाम पावर प्लांट के सामने बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

घटनास्थल से दो कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि हत्या के समय वह अकेले थी या किसी और के साथ थी, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। हत्या के वक्त कांस्टेबल के कानों में ईयरफोन लगे थे।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। निजी कारणों से महिला कांस्टेबल की हत्या हुई है। मामले में अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर रेड की जा रही है।

Back to top button
close