Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा विधायक व सांसद पहुंचे राजभवन, पहाड़ी कोरवा दंपती के बच्चों के साथ आत्महत्या का उठाएंगे मुद्दा…

रायपुर। पहाड़ी कोरवा परिवार की सामूहिक आत्महत्या के मामले में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करने भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज सुबह राजभवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के अनेक सांसद व विधायक शामिल हैं.

बता दें कि आठ दिन पहले जशपुर जिला के बगीचा पुलिस थाना अंतर्गत सामरबहार गांव के डुमरपारा में पहाड़ी कोरवा दंपती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर लिया था. आत्महत्या करने वालों में परिवार के मुखिया राजुराम कोरवा के अलावा उनकी पत्नी भिनसारी बाई, चार साल की बेटी देवंती और एक साल का पुत्र देवन शामिल थे. पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है.

Back to top button