छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकट…पुलिस की छापेमारी में दो युवक सहित 5 युवती गिरफ्तार…

रायपुर। स्पा सेंटर के नाम फिर से चल रहा था सैक्स रैकेट। राजधानी राजधानी के स्थित विदा स्पा में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा ने कहा कि गायत्री नगर में विदा स्पा है।





WP-GROUP

काफी दिनों से विदा स्पा के बारे में वहां सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद आज विदा स्पा में छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पा के संचालक धनेश मिर्री और एक युवक समेत 5 युवतियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ के गोठानों से निकले गोबर के दीये से दीवाली में रौशन होंगी दिल्ली की गलियां…ईकोफ्रेण्डली होने की वजह से दिल्ली,नागपुर से मिला दीये का आर्डर….

Back to top button
close