
रायपुर। दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित होने के मामले में प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह द्वारा दायर की गई मानहानि के मुकदमे के मामले में अभियुक्त कांग्रेस नेता टिकेंद्र ठाकुर ने कोर्ट में माफीनामा दिया है। सीएम के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह के संबंध में दैनिक अखबार एक समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें उनकी संपत्ति आदि के बारे में लिखा था।
इस खबर के बाद अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नि ने अखबार के तत्कालीन संपादक गिरीराज शर्मा, कांग्रेसी आरपी सिंह और टिकेंद्र ठाकुर के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। मानहानि हेतु दायर परिवाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रथम दृष्टया प्रकरण सिद्ध पाते हुए मानहानि का प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए स्थानीय न्यायालय को आदेशित किया था। गिरीराज शर्मा, आरपी सिंह और टिकेंद्र ठाकुर फिलहाल जमानत पर है। इस मामले में टिकेंद्र ठाकुर ने अमन कुमार सिंह और यास्मीन सिंह से अदालत के समक्ष माफी मांगी है। इस माफीनामा को अमन कुमार सिंह ने स्वीकार कर लिया है।
यहाँ भी देखे – हार्दिक पटेल पर फेंकी स्याही, समर्थकों ने युवक को पीटा