छत्तीसगढ़

कोरिया जिले के सोनहत में युवक कांग्रेस की गांधीगिरी, ग्रामीणों के साथ मिलकर कीचड़ भरे सड़क को बनाया चलने लायक

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के प्रवेश द्वार पर बारिश के बाद भारी मात्रा में मिट्टी और कीचड़ पसर जाने से लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर मरीजों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पिछले 10 दिनों से हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर यह कीचड़ पसरा हुआ था। अस्पताल प्रबंधन के तमाम स्टाफ एवं खुद बीएमओ इस कीचड़ भरे रास्ते पर आवाजाही कर रहे थे लेकिन इसे साफ करने अथवा किसी ने भी कोई प्रयास नहीं किया। इससे ग्रामीणों में और आसपास के रहवासियों में आक्रोश का आलम निर्मित हो रहा था। कई बार अस्पताल प्रबंधन को सफाई कराने के संबंध में कहे जाने के बावजूद सफाई नहीं कराई जा रही थी। इससे नाराज सोनहत क्षेत्र के ग्रामीण और युवा कांग्रेस के विरेन्द्र साहू के नेतृत्व में तरूण साहू राघवेन्द्र प्रताप सिंह विक्रम राजवाड़े विरेन्द्र राजवाड़े मुकेश साहू राजू साहू इस्लाम खान एवं अन्य कार्यकर्ता के द्वारा आज सुबह से सफाई अभियान चलाया गया जिसमें अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने गंदे पानी को बाहर निकाला गया और सफाई अभियान चलाते हुए कीचड़ को हटाकर मिट्टी डाली गई जिससे रास्ता जाने लायक हो पाया।


बीएमओ श्रीफल भेंट करने पहुंचे


साफ-सफाई अभियान पूर्ण करने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर बीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह को श्रीफल एवं अगरबत्ती भेंट करना चाहा, लेकिन बीएमओ ने श्रीफल लेने से मना कर दिया। इस पर युकां कार्यकर्ताओं ने बीएमओ सोनहत से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि आपके पास स्टाफ है बावजूद अस्पताल परिसर की स्थिति इतनी बदतर क्यों है। इस पर बीएमओ डॉ आरपी सिंह के द्वारा कहा गया कि दोबारा इस तरह की की स्थिति निर्मित नहीं होगी। हम समय-समय पर सफाई अभियान चलाएंगे युवा कांग्रेसियों की इस गांधीवादी तरीके से सफाई अभियान चलाने एवं बीएमओ को समझाइश देने के कार्य को ग्रामीणों ने सराहा है।
हमेशा होती है लापरवाही
हालांकि वर्तमान समय में अस्पताल प्रबंधन के पास स्टाफ की कमी नहीं है। बावजूद इसके अस्पताल परिसर में पसरी गंदगी और अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही भारी मात्रा में कीचड़ फैलने और उसके बाद लंबे समय तक उसे साफ-सफाई नौकरानी का रवैया अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है।
अस्पताल परिसर के अंदर नाली निर्माण की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के अंदर नाली निर्माण कराए जाने की मांग युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर नाली के अभाव के कारण बरसात के पानी के साथ भारी मात्रा में मिट्टी बहकर आ जाती है। इससे मरीजों को भारी असुविधा होती है। यदि नाली निर्माण के साथ-साथ अस्पताल के गेट से मुख्य सड़क तक लगभग 10 से 15 मीटर सीसी सड़क का भी निर्माण हो जाता है तो मरीजों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी और अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।


समय-समय पर हो निरीक्षण
वीरेंद्र साहू ने प्रशासन से मांग की है कि समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण होता रहे जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलता रहे। और अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी बनी रहे। साथ ही उन्होने बताया कि अस्पताल में पदस्थ नवीन चिकित्सक तो समय पर आने लगे हैं, लेकिन सफाई कर्मी एवं अन्य स्टाफ के समय पर नहीं आने से मरीजों को भारी असुविधा होती है उन्होंने अस्पताल परिसर में बायोमैट्रिक्स लगाने की मांग की है ताकि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर आए जिसका लाभ मरीजों को मिल सके।
मिट्टी का जमाव रोकने पूर्ण प्रयास करेंगे-बीएमओ
सोनहत बीएमओ डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि अस्पताल परिसर में नाली का आभाव होने के कारण बारिश के पानी के साथ मिटटी आ जाती है। इससे परेशानी होती है। गेट पर पानी और मिटटी का जमाव रोकने पूर्ण प्रयास करेंगे।


अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था लचर-युकां उपाध्यक्ष
युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था बिलकुल खराब है। 10 दिनों से गेट के सामने कीचड़ एवं गदंगी फैली है जिससे आने जाने में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अस्पताल के स्टाफ खुद कीचड़ को पार के जाते थे, लेकिन उसे साफ कराने की किसी ने सोचा तक नहीं। इस लिए हम लोगों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया और सोनहत बीएमओ को समझाईश भी दी गई।

यह भी देखे – गिरफ्तारी से युवा कांग्रेस के जांबाज सिपाही डरने वाले नहीं-उमेश पटेल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471