छत्तीसगढ़स्लाइडर

IG ने नशा परोसने वालों को दी चेतावनी:कहा-सचेत हो जाएं, पकड़े गए तो लाइसेंस निरस्त होगा…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने नशे के सामान परोसने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है जो भी मेडिकल व्यवसायी नशे का सामान परोस रहे हैं। वह सचेत हो जाएं। आईजी ने कहा कि यदि वह पकड़े गए तो लाइसेंस तो निरस्त तो होगी ही। साथ ही ऐसे मेडिकल व्यवसायी जेल भी जाएंगे।
आईजी अपने 2 दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को जांजगीर पहुंचे हैं। वह मंगलवार को ही एसपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। बताया गया है कि 11 नवंबर को एसपी के जनदर्शन में शिकायत मिली थी कि जिले भर में कई मेडिकल व्यवसायी ऐसे हैं ,जो अपने दुकान से ही नशे का सामान जैसे नशीले कैप्सूल, सिरप बेच रहे हैं। जिससे कई लोग नशे के आदि होते जा रह हैं। खासकर युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहा है। जिसके बाद ही पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जब आईजी के संज्ञान में यह बात आई तो उन्होंने भी इस पर बात की है।
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
आईजी ने इसके अलावा कई और मुद्दे पर भी चर्चा की है। आईजी ने कहा कि जांजगीर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यवसायियों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। जिससे क्राइम कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों के लिए आवास की बड़ी समस्या है। जिसकी शिकायत लगातार मिलती रहती है। इस मामले में सभी थाना क्षेत्रों और जिला मुख्यालय के थाने में महिला पुलिस कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें घर और पुलिसिंग दोनों में सामंजस्य के साथ काम करने में आसानी हो।

Back to top button