छत्तीसगढ़स्लाइडर

गिरदावरी सत्यापन कार्यो का निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे कलेक्टर…

बलरामपुर, पवन कश्यप: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सरनाडीह, जाबर, पचावल में हो रहे गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया।

पटवारी द्वारा किये जा रहे गिरदावरी सत्यापन कार्य के दौरान कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर रकबा और फसल मिलान सहित अन्य प्रविष्टियों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित तथा समय पर पूर्ण करें।

ज्ञात है कि शासन के निर्देशानुसार गिरदावरी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बड़ी आत्मीयता के साथ किसानो से चर्चा की तथा स्थानीय रूप से प्रचलित धान की किस्म, पैदावार एवं फसल बुवाई से जुड़ी जानकारियां ली।

किसानों से बात करते हुए उनके गांव में गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है या नहीं इसके बारे में पूछा। किसानों ने उन्हें प्रति एकड़ भूमि में धान के पैदावार की मात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक मौसम अनुकूल है फसल अच्छी होने की उम्मीद है।

श्री धावड़े ने पटवारी द्वारा गिरदावरी सत्यापन कार्य में प्रयुक्त दस्तावेजों का अवलोकन कर कोटवार तथा स्थानीय नागरिकों से भी भूमि स्वामी के बारे में पूछा।

Back to top button
close