Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : इन विद्यालयों के 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी मिलेगा जनरल प्रमोशन…

रायपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं के विशेष विद्यालयों के 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी सत्र 2019-20 में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने सभी विभागीय कार्यालयों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।



उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने राज्य सरकार ने सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी थी।



सरकार द्वारा लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण इस वर्ष कक्षा 9वीं और 11वीं की कक्षाओं में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देते हुए आगामी शिक्षा सत्र में अगली कक्षा में प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।

इस आदेश के परिपालन में विशेष विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है।

Back to top button
close