Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

एक ही पटरी पर आई 2 ट्रेन… इस एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला…

मुंबई. माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच एक ही पटरी पर दो ट्रेन गदक एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस आपस में टकरा गई, लेकिन ट्रेनों की गति धीमी होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. गदक एक्सप्रेस से टकराने के बाद पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

रेलवे सुत्रों के मुताबिक पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर से निकली थी, जबकि गदक एक्सप्रेस सीएसटी से रवाना हुई थी. ट्रैक ना बदल पाने की वजह से गदक एक्सप्रेस पुड्डुचेरी एक्सप्रेस से टकरा गई. क्योंकि दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.

Back to top button