ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरलस्लाइडर

अनोखा VIDEO: जब सलमान खान के पीछे-पीछे अवॉर्ड सेरेमनी में घुसा कुत्ता…इस मशहूर एक्ट्रेस ने इंटरव्यू भी लिया…

18 सितंबर की रात मुंबई में एक छत के नीचे बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। हर कोई IIFA के 20 साल पूरे होने के जश्न में शामिल होने आया था। स्टार्स एक से बढकर एक लुक में नजर आए।

ग्रीन कार्पेट पर मानों ग्लैमर की बाढ़ आई हुई थी। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सारी लाइम लाइट इंडस्ट्री के ‘दबंग खान’ सलमान (Salman Khan) से हटकर एक कुत्ते पर चली गई।



IIFA का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान खान अपनी ‘दबंग-3’ की कोस्टार साई मांजरेकर के साथ एंट्री करते हैं। अब जैसे ही सलमान खान एंट्री करते हैं। उनके पीछे-पीछे कुत्ता भी अंदर घुस जाता है।

इसके बाद जो हुआ उसे देखकर तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया कुत्ते को इस तरह इंटरव्यू कर रही हैं जैसे कि वह कोई सेलेब्रिटी हो। अदिति एक लंबे और शानदार इंटरव्यू के बाद कुत्ते को फ्रेम में लाती हैं और नॉमिनेशन को लेकर सवाल करने लगती हैं।
WP-GROUP

लेकिन इस बीच कुत्ता एक दम जेंटलमैन की तरह बैठा रहता है और अदिति की बात सुनता है। वह बीच-बीच में हैंडशेक के लिए हाथ उठाता है। लेकिन एंकर के लिए किसी तरह की मुसीबत खड़ी नहीं करता।

कुत्ते का ये सोशल मीडिया पर हिट है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। writer_kousten नाम के एक यूजर ने लिखा, KRK को भी बुलाया है IIFA में। निकिताशा ने लिखा, क्या मैंने अभी ड्रगबीर कपूर को अंदर जाते देखा? स्टूडेंट ऑफ आर्किटेक्चर नाम से इंस्टाग्राम चला रहे एक यूजर ने लिखा, पीछे चलेगा तो कभी गाड़ी के आगे नहीं आएगा। स्मार्ट डॉग।

 

View this post on Instagram

 

Every dog has his day this was his time to shine and he knew #SalmanKhan is a big animal lover ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

Spread love! 🐶❤️

A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on

यह भी देखें : 

IND vs SA: कोहली ने टीम इंडिया की हार का बताया यह कारण…

Back to top button
close