छत्तीसगढ़स्लाइडर

28 एक्टिव केस: फिर डरा रहा कोरोना… 11 नए मरीज मिले…

राजनांदगांव. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक दिन में 11 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। इसी बीच दो मरीज रिकवर भी हो गए हैं। सभी मरीज सात दिन के भीतर ही सामने आए हैं।

इधर बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। 6 नए केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा एक मोबाइल यूनिट भी कोरोना जांच के लिए तैयार की गई है। बुधवार को सामने आए मामलों में 5 नगर निगम क्षेत्र के हैं। इनमें पांच मरीज बजरंगपुर नवागांव वार्ड के हैं। वहीं एक मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में सामने आया है। इसके अलावा घुमका में 2, डोंगरगांव में 2, डोंगरगढ़ में 1 और छुईखदान में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

बजरंगपुरा वार्ड में दो दिन पहले भी 5 मरीज मिले थे। इसे देखते हुए इस हिस्से में सैंपलिंग और बढ़ाई जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में 250 बेड का कोविड वार्ड तैयार कर लिया गया है। हालाकि अब तक किसी भी मरीज के दाखिल होने की स्थिति नहीं बनी है। राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही दवा लेकर इलाज करा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. अशोक बंसोड़ ने बताया कि शहर के सभी 6 केंद्रों में संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है।

बढ़े मरीज: मौसम में उतार चढ़ाव का विपरित असर से वायरल का प्रकोप बना हुआ है। इसके चलते जिला अस्पताल और एमसीएच सहित ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन्हीं में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

बेड, दवा, ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था: अधीक्षक
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक ने बताया ऑक्सीजन युक्त 250 बेड का अलग कोविड वार्ड तैयार कर लिया गया है। हालांकि यहां एक भी गंभीर मरीज भर्ती नहीं है। दवाएं भी पर्याप्त है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. केके जैन मरीजों को मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती किया जाना है। हास्पिटल में सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में है। 278 प्रकार की सामान्य दवा के साथ कोविड से संबधित 26 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471