
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
हालात को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन ने 28 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के सभी नगरीय निकायों में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें-संस्थानें बंद रहेंगी।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7087 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4683 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2365 मरीजों का उपचार जारी है।