छत्तीसगढ़

औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की औचक जांच : 211 संदेही हिरासत में

रायपुर। धरसींवा थाना के औद्योगिक क्षेत्र सितलरा के आसपास के ग्रामों में शनिवार सुबह से पुलिस ने औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों संदेहियों को तश्दीक हेतु थाना लाया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी उरला, कोतवाली के निर्देशन में आज सुबह थाना प्रभारी धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, मौदहापारा, आमानाका, उरला थाना गंज, देवेन्द्र नगर, टिकरापारा, आरंग, राखी, अभनपुर का बल एवं पुलिस लाइन का अतिरिक्त बल, बाइक पेट्रोलिंग, पीसीआर सहित कुल 150 बलों की अलग-अलग टीम बनाई गई। इन टीमों को औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा सहित आसपास के गांवों में सघन जांच हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम ने बस्ती में रहने वाले किराएदारों की जांच की। इस दौरान सिलतरा में 106 बाहरी लोग, ग्राम टांडा में 45 एवं ग्राम सांकरा में 60 कुल 211 संदेहियों का पता चला। इन सभी संदेहियों की तस्दीक हेतु थाना लाया गया। जांच अभियान के दौरान सांकरा से एक तलवार, दो मोटर साइकिल बिना नंबर के जप्त किया गया है। चेकिंग के दौरान फरार लुटेरों की फोटो दिखाकर हिदायत भी दी गई है कि इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस को देवे। इधर चेकिंग के दौरान मिले संदेहियों के आधार कार्ड मंगाया जा रहा है। जितने बाहरी लोग मिले हैं, उनका चलन तहरीर व एसएस रोल जारी किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान रंजीत सिंह से जप्त हुल तलवार पर आम्र्स एक्ट के कार्यवाही तथा बिना नंबर के मिले मोटर साइकिल की जानकारी आरटीओ से प्राप्त की जा रही है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471