देश -विदेशस्लाइडर
सावधानी हटी दुर्घटना घटी… मैनहोल पर रखकर पटाखे जलाने के दौरान हुआ भयानक हादसा… उठने लगी आग की लपटें… देखे वीडियो…

सूरत: सूरत के योगी चौक इलाके की तुलसी दर्शन सोसायटी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां कुछ बच्चों ने गटर के ऊपर रखकर पटाखे फोड़ रहे थे कि तभी अचानक से पटाखे में आग लगाने के दौरान गटर से निकल रही गैस न आग पकड़ ली।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग से कैसे बच्चों ने भागकर अपनी जाच बचाई। गटर से आग की लपटें काफी देर तक निकलती रहीं। लोग बहुत देर तक गटर में लगी आग पर पानी डालते रहे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी।
#Shocking #Video
सूरत के योगी चौक इलाके की तुलसी दर्शन सोसायटी में बच्चों ने गटर के अंदर पटाखे फोड़े बड़ा हादसा होने से टला @indiatvnews @ShaileshChampa1दीवाली पर बच्चों को अपनी निगरानी में ही पटाखे फोड़ने दें. #SafetyFirst pic.twitter.com/9eVlxjbUbv
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) October 28, 2021