Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

BIG BREAKING : नक्सलियों ने दिन-दहाड़े बस को किया आग के हवाले, पुलिस और सुरक्षा बल की सर्चिंग तेज…

दंतेवाड़ा। नक्सलियों द्वारा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का क्रम जारी है। इसी बीच आज नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रही यात्री बस को मालेवाही-बोदली के बीच आग के हवाले कर दिया। यहां मार्ग निर्माण के बाद से ही नक्सलियों के विरोध के चलते लंबे समय बाद आवाजाही शुरू की गई थी और यात्रियों को सुविधा मिल रही थी।

 

बस सेवा हाल ही में हुई थी शुरू

नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच चल रही जिस बस को आग के हवाले किया वह हाल ही में शुरु हुई है। दिनदहाड़े 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद जंगल की ओर भाग खड़े हुए। दरअसल, दंतेवाड़ा से पल्ली नारायणपुर बस सेवा इसी साल सड़क का काम पूरा होने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करवाई गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है।

 

इस घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। गौरतलब है कि अबूझमाड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां आज नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस उन्हें खोजने के लिए अभियान चला रही है।

Back to top button
close