Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

CG NEWS : सड़क पर कार की डिक्की में मस्ती करना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन, वीडियो वीडियो…

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है। जहां पर सड़क पर 8 लड़के मस्ती कर रहे थे। जिसका विडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो गए है। वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी 8 लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की है। ये सभी 8 लड़के नशे में कार की खुली डिक्की में पीछे बैठकर शहर में घूमकर हंगामा कर रहे थे। हंगामे का वीडियो किसी ने शूट कर पुलिस कप्तान को भेज दिया, जिसके बाद पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को पकड़ा और मुलाहिजा कराकर कार्रवाई की। 185 mv act के तहत भी अनावेदक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। वहीं कार जप्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक स्कोडा कार में 8 लड़के डिक्की में बैठकर सड़क पर मस्ती कर रहे थे। व्यापार विहार रोड पर हंगामे की मिली शिकायत पर फौरी कार्रवाई करते हुए सिविललाइन पेट्रोलिंग ने 8 लड़को को पकड़ा। तत्काल ऐसे गाड़ी रुकवाकर थाना लाया गया व डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Back to top button
close