Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : पिकनिक मनाने गए 12 युवक नदी में बहे, तलाश तेज

गरियाबंद। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र इलाके पेलीखंड से लगे देवधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 12 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर मैनपुर निवासी छुट्टी के मौके पर देवधारा जलप्रपात के पास पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान वे नदी में नहाने उतरे देखते ही देखते सभी 12 युवक गहरे पानी में उतरकर नहाने लगे। इसी बीच वे तेज बहाव में बह गए।

नदी के किनारे मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मैनपुर पुलिस थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने सभी युवकों की पतासाजी शुरू कर दी है।

दूसरे दिन हो जाने के बाद भी किसी भी युवकों का पता नहीं चल पाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन काफी भयभीत है। बहरहाल पुलिस तथा गोताखोर की टीम उनकी तलाश कर रही है।

यह भी देखे : बीजापुर के 14 मजदूर तमिलनाडु में बंधक, फैक्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर ले गए थे 

Back to top button
close