क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी में सोये व्यक्ति के सिरहाने से नगदी ले भागा चोर…अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज…

रायपुर : होटल में सो रहे व्यक्ति के सिरहाने से चोरी नगदी रुपये चोरी कर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार रावाभाठा खमतराई निवासी निर्मल सिंह बल 60 वर्ष ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का चाय दुकान है।

6 अगस्त को रात्रि में वह अपने होटल में सोया था ,वह सिरहाने के नीचे 9320 रुपये नगदी रखकर सो गया था। सिर के नीचे से कुछ खिसकने की एहसास होने पर उसकी नींद खुली तो देखा कि एक लडक़ा भाग रहा था जिसे वह पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया।

अज्ञात चोर प्रार्थी की दुकान के त्रिपाल को उखाडक़र होटल के अंदर आया था। सिरहाने में तकिये के नीचे रखा 9320 रुपये आरोपी चोरी कर भाग गया। भागते समय चोर का कीपेड मोबाईल गिर गया।

मोबाईल में आरोपी का फोटो है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button